अम्बिकापुर @ कलम बंद का छठवां दिन खुला पत्र@ घटती-घटना अखबार में स्वास्थ्य मंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्री संजय मरकाम व उनके भतीजे प्रभारी डीपीएम प्रिंस जायसवाल की कमियों की छप रही खबर को रोकने के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग के आयुक्त सहसंचालक आइपीएस श्री मयंक श्रीवास्तव को किया आगे?
Share
@ छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महामहिम श्री विश्वभूषण हरिचंदन से हस्तक्षेप की मांग… @क्या छापें आयुक्त सहसंचालक आईपीएस मयंक श्रीवास्तव साहब? @ क्या छापें माननीय मुख्यमंत्री जी?