लखनऊ@14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए कामधेनु सरिया के डायरेक्टर

Share


लखनऊ ,29 जून 2024 (ए)।
कामधेनु सरिया के डायरेक्टर नवीन जैन को डीजीजीआई लखनऊ ने 3 दिन चली छापेमारी के बाद अरेस्ट कर लिया गया। नवीन जैन के खिलाफ फर्म पर 344 करोड़ का माल बिना जीएसटी चुकाए बेचने का आरोप है। वहीं बीते कई सालों से बड़े पैमाने पर नवीन जैन सेंट्रल जीएसटी के निशाने पर थे। टैक्स चोरी की रकम अभी और बढ़ सकती है। इस मामले में विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुमुदलता त्रिपाठी की कोर्ट में जमानत याचिका भी खारिज हो गई। जहां से अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।‌


Share

Check Also

नई दिल्ली@ ज्यूडिशियल सर्विस में अब 3 साल की वकालत अनिवार्य

Share नई दिल्ली,20 मई 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालतों में जूनियर डिवीजन सिविल …

Leave a Reply