नागपुर@उद्धव गुट को लगा बड़ा झटका

Share


नागपुर,31 मई 2024 (ए)।
महाराष्ट्र में सभी 48 सीटों पर वोटिंग खत्म होने के बाद अब चुनाव परिणाम का इंतजार है. इस बीच लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले महाराष्ट्र में अजित पवार की एनसीपी ने उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना को बड़ा झटका दिया है. नासिक जिला परिषद के पटोदा समूह सदस्य बालासाहेब पिंपरेकर शुक्रवार (31 मई) को अपने साथियों के साथ शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की पार्टी छोड़कर डिप्टी सीएम अजित पवार की पार्टी एनसीपी में शामिल हो गए. एनसीपी अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल की मौजूदगी में बालासाहेब पिंपरेकर ने पार्टी की सदस्य ली. छगन भुजबल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के जन प्रतिनिधि विकास की राजनीति को प्राथमिकता देते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सदस्य बन रहे हैं, जो निश्चित रूप से एक सकारात्मक बात है. उन्होंने इन सभी नये साथियों का स्वागत करते हुए उन्हें भविष्य में विकास के पथ पर आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दीं।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply