अशोकनगर,@बुजुर्ग दलित दंपति को खंभे से बांधकर पीटा

Share


पहनाई जूतों की माला…10 लोगों पर एफ आईआर दर्ज
अशोकनगर,19 मई 2024 (ए)। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में एक बुजुर्ग दलित दंपति से मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि 10 लोगों ने दंपति से मारपीट के बाद उन्हें जूतों की माला पहनाकर अपमानित किया। मामले में मुंगावली पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
घटना मुंगावली थाना छेत्र के किलोरा गांव की है। विवाद का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है। 3 माह पहले दलित दंपति के बेटे पर गांव की महिला ने छेड़खानी का मामला दर्ज कराया था। इस मामले के बाद बुजुर्ग दंपति दबंगों के डर से गांव से बाहर मजदूरी करने चले गए थे। गांव लौटते ही दबंगों ने लाठियों से मारपीट की।
आरोप है कि खंबे से रस्सी से बांधकर जूते-चप्पल की माला पहना कर अपमानित किया गया। मामले में मुंगावली पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सभी आरोपी फरार हैं। वहीं मामले में पुलिस अधिकारी मीडिया के सवालों से बचते दिखे। वहीं मारपीट की वारदात में बुजुर्ग दंपति को गंभीर चोटें आई है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply