लखनपुर,@खाना बनाने के दौरान झोपड़ी में लगी आग,बाल-बाल बचा ग्रामीण परिवार,मौके पर पहुंची 112 की टीम

Share


लखनपुर,04 मई 2024 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जुडवानी में खाना बनाने के दौरान झोपड़ी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की चपेट में आने से झोपड़ी सहित अंदर रखा सामान जलकर खाक हो गया वहीं ग्रामीण परिवार बाल बाल बचा सुचना पर 112की टीम मौके पर पहुंची मिली जानकारी के मुताबिक दहन साय पिता कदरू हरिजन उम्र 57 वर्ष जुड़वानी निवासी मकान बना रहा है निर्माणधीन मकान के पास दहन साय झोपड़ी बनाकर परिवार के साथ निवास कर रहा था।4 मई दिन शनिवार की शाम 6 बजे खाना बनाने के दौरान झोपड़ी में अचानक आग लग गई देखते ही देखते झोपड़ी तथा झोपड़ी के अंदर रखें बर्तन अनाज कपड़ा सहित अन्य समान जलकर खाक हो गया। किसी तरह ग्रामीण परिवार जान बचाकर झोपड़ी के अंदर से बाहर निकाले और एक बड़ा हादसा टला। सूचना उपरांत डायल 112 के आरक्षक हरिराम आगरिया चालक हर्ष मानिकपुरी मौके पर पहुंचे और पीडि़त परिवार को सहायता प्रदान की। घटना के बाद से ग्रामीण परिवार सदमे में है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply