धौरपुर@जल,जंगल और जमीन की रक्षा के लिये समाज के युवा करें काम

Share


गोंड समाज का संभाग स्तरीय सम्मेलन

धौरपुर,08 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। गोंड समाज का संभाग स्तरीय सम्मेलन जनपद पंचायत लुण्ड्रा के ग्राम पंचायत करौली (धौरपुर) में समाज के वरिष्ठजनों की उपस्थिति में आयोजित हुआ। गोंड समाज के सामूहिक नेतृत्व में हुए आयोजन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक एकता, शिक्षा के प्रति समाज में जागरुकता और बाल विवाह जैसी कुरीतियां को दूर करना था। जनपद पंचायत लुंड्रा के अध्यक्ष गंगा राम पैकरा ने जानकारी देते हुए बताया सरगुजा संभाग के सभी कोने से समाज के मुखिया लोगों ने युवा पीढ़ी को गोंद समाज के गौरवशाली इतिहास की जानकारी दी। युवाओं को सामाजिक कार्यों में जुडऩे, जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिये काम करने और अपनी राजनीतिक मजबूती को बनाये रखने पर बल दिया। सम्मेलन में पूर्व सांसद कमलभान सिंह,पूर्व विधायक विजयनाथ सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, लोकसभा चुनाव में समाज से प्रत्याशी शशि सिंह कोर्राम, शक्कर कारखाना अध्यक्ष विद्यासागर सिंह, विरेंद्र सिंह, कमला प्रसाद, शिवचरण सिंह, एपी सांडिल्य, धरमसाय ,विजयसिंह, शिवशंकर सिंह, विरोध राम,उपेंद्र सिंह,अनुप टेकाम, रामप्रकाश पोर्ते,दारा सिंह,त्रिभुवन सिंह, गोविंद सिंह उईके,अमृत सिंह मरावी, गोवर्धन सिंह, दीपनारायण सिंह, संशोधन सिंह जी, पूरन टेकाम, समुंदर साय, देवस प्रताप सिंह, परशुराम राम, अमरपति सिंह, अभिषेक पावले, रामनीवास टेकाम सहित समान के गणमान्य जन शामिल हुए।


Share

Check Also

राजपुर@ शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share वर्षों पूर्व से शोषण करने के बाद किया शादी से इनकारराजपुर,02 मई 2025 (घटती-घटना)। …

Leave a Reply