नई दिल्ली@तीन लोगों से फ्लाइंग स्क्वॉयड ने जब्त किए 3.90 करोड़ रुपए

Share


बीजेपी उम्मीदवार के समर्थक होने का संदेह
नई दिल्ली,07 अप्रैल 2024(ए)।फ्लाइंग स्मड की एक टीम ने रविवार को तिरुनेलवेली जा रहे तीन लोगों से 3.90 करोड़ रुपये जब्त किए। अधिकारियों ने बताया कि तीनों एग्मोर से तिरुनेलवेली जाने वाली ट्रेन में सवार हुए थे। टीम ने उन्हें पास के तांबरम में रोका और उनके पास से 3.90 करोड़ रुपये बरामद किए।उनके पास उक्त राशि को ले जाने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं था। उन पर भाजपा के तिरुनेलवेली लोकसभा उम्मीदवार नैनार नागेंद्रन के समर्थक होने का संदेह है। तीनों पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ ज्यूडिशियल सर्विस में अब 3 साल की वकालत अनिवार्य

Share नई दिल्ली,20 मई 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालतों में जूनियर डिवीजन सिविल …

Leave a Reply