नारायणपुर@नक्सलियों ने चार ट्रक में लगाई आग

Share


नारायणपुर,31 मार्च 2024 (ए)।
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के तहसील छोटे डोंगर में देर रात नक्सलियों ने थाना परिसर से महज 500 मीटर की दूरी पर खड़ी ट्रक वाहनों में आग लगा दी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौंके पर पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार देर रात 20 से 30 की संख्या में नक्सली ग्रामीण वेश भूषा में पहुंचे और ट्रक चालकों को पहले तो ट्रक से नीचे उतारा और मोबाइल फोन छीन कर एक तरफ खड़े कर दिया जिसके बाद लौह अयस्क लदे चार ट्रकों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है।ये पूरी घटना नारायणपुर के तहसील छोटे डोंगर थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित हाई स्कूल के पास घटित हुआ है। बता दें छोटे डोंगर में आमदई माइंस निको जायसवाल प्राइवेट लिमिटेड की देख रेख में संचालित है। नक्सली इस माइंस का विरोध करते रहे हैं।


Share

Check Also

कोरिया@गुरू पूर्णिमा पर भाजपा ने शिक्षको का साल व श्रीफल भेट कर किया सम्मान

Share -संवावदाता- सोनहत 11 जुलाई  2025 (घटती-घटना)। भाजपा प्रदेश नेतृत्व व जिला संगठन के निर्देश पर …

Leave a Reply