नई दिल्ली@भारतीय सेना को मिली शक्तिशाली स्वदेशी इंटीग्रेटेड एंटी ड्रोन सिस्टम

Share


नई दिल्ली,20 मार्च 2024 (ए)।
भारतीय सेना को स्वदेशी इंटीग्रेटेड एंटी ड्रोन सिस्टम मिले हैं। आर्मी एयर डिफेंस ने इन लेसर वेपन सिस्टम को ऑपरेशनल एरिया में तैनात कर दिया है। अभी आर्मी एयर डिफेंस को ऐसे सात सिस्टम मिले हैं। इन्हें नॉर्दन बॉर्डर के अलावा वेस्टर्न बॉर्डर में भी तैनात किया गया है। ये पहले ऐसे स्वदेशी सिस्टम हैं जिसके जरिए ड्रोन या ड्रोन की तरह के किसी ऑब्जेक्ट को डिटेक्ट (पहचाना) किया जा सकता है और उसे सॉफ्ट किल यानी जैम किया जा सकता है या फिर हार्ड किल यानी मार गिराया जा सकता है। सेना के पास वैसे पहले से ही एंटी ड्रोन सिस्टम हैं लेकिन ये स्वदेशी इंटीग्रेटेड एंटी ड्रोन सिस्टम है। लेसर वेपन सिस्टम के लिए सेना ने अगस्त 2021 में कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। अब यह सेना को मिल गए हैं और बॉर्डर पर तैनात हैं।लेसर वेपन सिस्टम में अलग अलग तरह के रडार हैं, पेसिव रेडियो फ्रिम्ेंसी डिटेक्टर है, सॉफ्ट किल के लिए जैमर है और हार्ड किल के लिए लेजर है। इसे भारत में ही डिवेलप किया गया और बनाया गया।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ ट्रेन छूटने से 8 घंटे पहले बनेगा पहला चार्ट

Share इमरजेंसी कोटा आवेदन की समय सीमा भी बदलीनई दिल्ली,11 जुलाई 2025 (ए)।अगर आप ट्रेन …

Leave a Reply