सूरजपुर@उल्लास नव भारत साक्षरता महापरीक्षा में मतदाता जागरूकता का दिलाया गया शपथ

Share


सूरजपुर,18 मार्च 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास तथा जिला नोडल स्वीप एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर के निर्देशन तथा सहायक नोडल स्वीप एवं जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर के मार्गदर्शन में उल्लास नव भारत साक्षरता के तहत विकासखंड सूरजपुर के चिन्हित परीक्षा केंद्रों में नव साक्षरों हेतु आयोजित महापरीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र प्राथमिक विद्यालय उपरपारा डुमरिया में उपस्थित नव साक्षरों को मतदान के महत्व की जानकारी दी गई तथा मतदाता शपथ दिलाया गया, इस अवसर पर लॉक परियोजना अधिकारी जयराम प्रसाद, सुदर्शन राजवाड़े, जनशिक्षक प्रेमचंद लाल, परीक्षा केंद्राध्यक्ष अदुल मुक्तदीर्, पर्यावेक्षक, सुदर्शन दास और बड़ी संख्या में नव साक्षर परीक्षार्थी उपस्थित थे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply