अंबिकापुर@कोल कर्मियों को लेकर जा रही बस व ट्रक में भिडंत

Share


अंबिकापुर,14 मार्च 2024 (घटती-घटना)। कोल कर्मियों को लेकर अमेरा खदान जा रही बस अंबिकापुर सांडबार बेरियर के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में बस में सवार दो कोलकर्मियो को गंभीर चोटे आई है जबकि पांच लोगों को सामान्य चोट आई है। सभी घायलों को केंद्रीय चिकित्सालय बिश्रामपुर में उपचार हेतु भर्ती करा दिया गया है। गंभीर रूप से घायल सीनियर ओवर मैन अरुण पांडेय व जनरल मजदूर तौफीक रजा को बेहतर उपचार के लिए अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस क्रमांक सीजी 15 डी एक्स 1915 रोजाना की तरह गुरुवार को प्रथम पाली के कोल कर्मचारियों को बिश्रामपुर से लेकर अमेरा खदान जा रही थी। तभी अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सांडबार बैरियर के पास भिलाई से सजी लोडकर अंबिकापुर की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक यूपी 53 एचटी 7302 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कोलकर्मियों की बस को विपरीत दिशा से टक्कर मार दिया। घटना में बस व ट्रक चालक को भी चोटे आई है। बस में करीब 17 लोग सवार थे।गंभीर रूप से घायल दो कोलकर्मी अरुण पांडेय व तौफीक रजा का निजी अस्पताल अंबिकापुर में उपचार चल रहा है जबकि हल्की चोट वाले कोलकर्मियो को केंद्रीय अस्पताल बिश्रामपुर में प्राथमिक उपचार पश्चात छूट्टी दे दी गई है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply