NEW DELHI, INDIA - SEPTEMBER 20: Delhi BJP President Adesh Gupta and Assembly LOP Ramvir Singh Bidhuri along with and others press conference on issue of corruption by AAP Government in Delhi Jal Board at Delhi BJP Office on September 20, 2021 in New Delhi, India. (Photo by Sonu Mehta/Hindustan Times via Getty Images)

नई दिल्ली @ पेट्रोल-डीजल पर सबसे ज्यादा वैट लगा रही है दिल्ली की केजरीवाल सरकार : भाजपा

Share


नई दिल्ली ,06 नवंबर 2021 (ए )। केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी किए जाने के बाद दिल्ली प्रदेश बीजेपी बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता एवं नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में केजरीवाल सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के दाम कम करने के विरोध में मुख्यमंत्री आवाज पर विशाल धरना प्रदर्शन किया। आदेश गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने राजस्व में कटौती करके देश और दिल्ली की जनता को तोहफा देते हुए सस्ता पेट्रोल-डीजल देने का काम किया है लेकिन केजरीवाल सरकार अभी भी सोई हुई है। वह अभी भी अपनी तुगलकी और निरंकुश शासन से बाहर नहीं निकल पा रही है। आदेश गुप्ता ने कहा कि पिछले 2 सालों से देश बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहा है। राजस्व में कमी के साथ-साथ कोरोना से लड़ने के लिए मुफ्त टीका, मुफ्त इलाज़ और मुफ्त राशन देने का काम केंद्र की मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने विपक्ष से सवाल किया कि क्या केजरीवाल और कांग्रेस शासित राज्यों की सरकारों को वहां की जनता की समस्या नहीं देखी जाती या फिर वह देखना नहीं चाहते। अरविंद केजरीवाल के कारण आज दिल्ली की जनता बढ़े हुए दामों पर पेट्रोल-डीजल लेने को मजबूर हैं, भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता दिल्ली की जनता के साथ हमेशा संघर्ष करने के लिए तैयार हैं। जब तक पेट्रोल-डीजल के दामों पर वैट की कमी की घोषणा केजरीवाल सरकार नहीं कर देती तब तक आम जनता के हित में हमारा संघर्ष जारी रहेगा। गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल की दोहरी नीति को उजागर करते हुए कहा कि जब केंद्र सरकार की कामों की बात आती है तो केजरीवाल कुछ और कहते हैं और अपने खि़लाफ़ कुछ भी सुनना पसंद नहीं करते। उन्होंने कहा कि छठ पूजा न करवाने के पक्ष में होने से उनका हिन्दू विरोधी चेहरा सबके सामने आ चुका है।


Share

Check Also

मुजफ्फरनगर @रूकने का नाम नहीं ले रहा है तीन तलाक केस

Share विदेश से फोन पर तीन तलाक,जबरन रिश्तेदार से कराया हलाला मुजफ्फरनगर ,25 अप्रैल 2024 …

Leave a Reply

error: Content is protected !!