अंबिकापुर,@शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय की छात्राओं ने रैली तथा फ्लैश मोब. कर शहरी मतदाताओं को किया जागरूक

Share


अंबिकापुर, 19 फरवरी 2024 (घटती-घटना)।मतदाता जागरुकता अभियान के तहत आगामी लोकसभा निर्वाचन में आम नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान के प्रति प्रेरित करने हेतु अंबिकापुर के नेकी की दीवार के समीप कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोस्कर के मार्गदर्शन व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कुमार कंवर के निर्देशन में शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय की छात्राओं ने शहरी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली तथा फ्लैश मोबाईल का आयोजन किया। इस दौरान लोगों को मतदाताओं के मतदान के प्रति जागरूक किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित अपर कलेक्टर अमृतलाल ध्रुव ने लोगों को भयमुक्त होकर निष्पक्ष मतदान हेतु मतदाता शपथ दिलाई। इस दौरान स्वीप सहायक नोडल गिरीश गुप्ता, जिला सिर्फ कमेटी के रजनीश मिश्रा, अशोक सिंह, मनोज, सत्यनारायण भगत, प्रीति तिवारी, इंदु मिश्रा, किरण, शिव, कमलेश वर्मा शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply