कर्नाटक@प्रश्न पत्र देख यूनिवर्सिटी की इमारत से कूदा छात्र,मौत

Share


कर्नाटक,17 फरवरी 2024(ए)।
उडुपी जिले के मणिपाल शहर में शनिवार को एक छात्र ने इमारत से कूदकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि छात्र एक परीक्षा में शामिल हुआ था, लेकिन प्रश्न पत्र देखने के बाद उसने खुदकुशी कर ली। मृतक छात्र की पहचान बिहार निवासी सत्यम सुमन (19) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि छात्र मणिपाल (माहे) यूनिवर्सिटी में एमसीएचपी डिवीजन में दूसरे वर्ष का छात्र था। सत्यम ने परीक्षा हॉल में प्रवेश किया था और प्रश्नपत्र मिलने के बाद वह तनाव में दिख रहा था। उसने परीक्षा हॉल छोड़ दिया और इमारत से छलांग लगा दी, इससे उसकी मौत हो गई।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply