अंबिकापुर@अंग्रेजी शराब का जखीरा परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार

Share


पिकप वाहन सहित 44 पेटी अंग्रेजी शराब, कीमती करीब 2 लाख, 27 हजार किया बरामद

अंबिकापुर,13 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। अवैध तरीके से पिकप वाहन में अंग्रेजी शराब का परिवहन करते वाड्रफनगर चौकी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने पिकप वाहन सहित 44 पेटी अंग्रेजी शराब, कीमती करीब 2 लाख, 27 हजार का बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 12 फरवरी को दोपहर में मुखबिर ने चौकी प्रभारी वाड्रफनगर को सूचना दी कि मध्य प्रदेश के जिला बैढ़न होते हुये चपकी, बभनी, धनवार, बसंतपुर के रास्ते से वाड्रफनगर की ओर एक सफेद रंग की महिन्द्रा पिकप क्र यूपी 64 व्हीटी 3738 में अवैध रूप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब व बियर बिक्री के लिए परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर चौकी प्रभारी पुलिस स्टॉफ के साथ बस स्टैंड वाड्रफनगर पहुंचे। बस स्टैंड के पास उक्त पिकप वाहन का चालक पुलिस की गाड़ी को कट मारते हए भागने लगा। वाहन का पुलिस ने जब पीछा करते हुए रजखेता के रास्ते 100 बिस्तरीय अस्पताल के घेराबंदी कर पकड़ा।
पिकप चालक ने पूछताछ में अपना नाम रमजान अंसारी पिता बकरीदन, 27 वर्ष निवासी ग्राम महेवा, वाड्रफनगर बताया और वाहन सवार एक अन्य व्यक्ति ने अपना नाम रहमान पिता बकरीदन अंसारी 20 वर्ष ग्राम महेवा, वाड्रफनगर होना बताया। चालक रमजान ने पिकप के ट्राली को खोल कर दिखाया तो उसमें 33 नग कार्टून में गोवा व्हीस्की, डबल रिचार्ज कम्पनी का व्हीस्की प्रत्येक कार्टून में 50 नग प्रत्येक, आठ नीले कार्टून में ली माउन्ट प्रीमियम कंपनी का बियर बरामद किया गया। जबकि पिकप के केबिन वाले हिस्से रहमान पिकप के सीट पर बैठा हुआ था और अपने गोद में, 02 भूरे रंग के कार्टून में डबल रिचार्ज कम्पनी का व्हीस्की में रख हुआ था। पुलिस ने पिकप वाहन से अंग्रेजी शराब व बियर को बरामद किया है। उक्त शराब व बियर के संबंध में पिकप चालक रमजान अंसारी व रहमान असारी से शराब व बियर रखने, उक्त पिकप में परिवहन करने, व बेचने के संबंध में वैध दस्तावेज व लायसेंस साथ ही पिकप के वैध दस्तावेजो ड्रायवरी लायसेंस की मांग लिखित में किये जाने पर दोनों के द्वारा शराब व बियर को पिकप में परिवहन करने, रखने, बेचने के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज नही दिखा सके। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2) छग आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@युवाओं और किसानों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में होगी नई पहल

Share तेलघानी उद्योग युवाओं और किसानों के लिए आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगाःजितेन्द्र साहू अंबिकापुर,19 मई …

Leave a Reply