रामानुजगंज 15 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। समाजसेवी संस्था सागर फाउन्डेशन के द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी असत्य पर सत्य की जीत, अधर्म पर धर्म की जीत के पर्व विजयादशमी के पावन अवसर पर आकर्षक आतिशबाजी के साथ रावण पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया हैं। रावण दहन के पूर्व विधिवत शस्त्र पूजन होगा एवं मंच पर बाल कलाकारों से सुसज्जीत राम दरबार की झांकी भी प्रस्तुत की जावेगी। विजयादशमी के 15 अक्टुबर दिन गुरूवार को हाईस्कूल मैदान रामानुजगंज में सायं 5 बजे से क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा मनमोहक देवी गीत प्रस्तुत किया जावेगा। तथा शाम 6 बजे भव्य आतिशबाजी के साथ रावण दहन का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। आयोजन समिति के प्रमुख एवं न.पं. अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने शारदीय नवरात्र एवं विजयादशमी की शुभकामना देते हुए आम जनो से विजयादशमी के पर्व पर आयोजित रावण पुतला दहन कार्यक्रम में सामिल होने की अपील की है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur