अंबिकापुर,@39 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्रवाई

Share


अंबिकापुर, 09 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त बुलेट वाहन एवं यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने 39 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए 86 हजार 4 सौ रुपये समन शुल्क की बरामदगी की गई है एवं न्यायालयीन प्रकरण दर्ज किये गए हैं।
मॉडिफाइड साइलेंसर के मामलो में सख््ती से कार्रवाई करते हुए कुल 10 प्रकरण बुलेट वाहन चालकों के विरुद्ध दर्ज किये गए।
उपरोक्त प्रकरणों मे वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण न्यायालय पेश किये जा रहे हैं एवं समन शुल्क भी वसूल किये गए हैं। कार्यवाही के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई, एवं वाहनो मे मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग नही करने की समझाईस लगातार कार्यवाही एवं सडक¸ सुरक्षा माह जनजागरूकता अभियान के माध्यम से की जा रही हैं,सरगुजा पुलिस की यह कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply