अंबिकापुर@विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Share


अंबिकापुर,04 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नवापारा में रविवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अभिमन्यु गुप्ता,पार्षद आलोक दुबे,वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता करता राम गुप्ता ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर. एन. गुप्ता तथा जिला अस्पताल सिविल सर्जन डॉ जे.के. रेलवानी ने की। उक्त कार्यक्रम में शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आयुष जायसवाल, प्रभारी शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ पुष्पेन्द्र राम, कीमोथेरेपी प्रभारी चिकित्सक डॉ हिमांशु गुप्ता एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ बी.सी. पैकेरा, डॉ शीला नेताम, डॉ मनीष तिवारी, डॉ नीरू पटेल एवं सुपरवाईजर अनिल पांडेय, धनेश प्रताप सिंह एवं शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा के कर्मचारी मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा विशेषज्ञों ने कैंसर के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए बातचीत की और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सदस्यों ने समुदाय को स्वस्थ जीवनशैली के महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने भी कैंसर के खिलाफ सामूहिक प्रतिबद्धता और जागरूकता में भूमिका निभाई, जिससे इस महत्वपूर्ण समस्या के खिलाफ एकजुटता में वृद्धि होगी।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply