बिलासपुर@मार्च महीने से शुरू हो जाएगी महतारी वंदन योजना

Share


बिलासपुर,02 फरवरी 2024(ए)
। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, प्रदेश में महतारी वंदन योजना की शुरुआत मार्च महीने से हो जाएगी। कैबिनेट में मुहर लगते ही प्रशासनिक स्तर पर तैयारी जोरों पर है। महतारी वंदन योजना को लेकर सरकार का बड़ा अपडेट सामने आया है। साव ने कहा, केंद्र सरकार का अंतरिम बजट सभी वर्गों के लिए हितकारी है। विकसित भारत को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट जारी किया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने ‘मोदी की गारंटी’ के तहत घोषणा पत्र में शामिल एक और योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत राज्य की विवाहित महिलाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह यानी कि हर साल 12 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ निवासी विवाहित महिला, जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से अधिक हो, को मिलेगा। इसके अलावा विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिलाओं को भी योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र किया गया है।


Share

Check Also

कोरिया@गुरू पूर्णिमा पर भाजपा ने शिक्षको का साल व श्रीफल भेट कर किया सम्मान

Share -संवावदाता- सोनहत 11 जुलाई  2025 (घटती-घटना)। भाजपा प्रदेश नेतृत्व व जिला संगठन के निर्देश पर …

Leave a Reply