डिप्टी सीएम अरुण साव बिलासपुर,कोरबा और बेमेतरा जिले के प्रभारी नियुक्त किए गए…वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा दुर्ग,बालोद,राजनांदगांव,मानपुर-मोहला और अंबागढ़ चौकी के प्रभारी बनाए गए
किस मंत्री को मिली कौन-कौन से जिले की जिम्मेदारी
रायपुर,02 फ रवरी 2024(ए)। छत्तीसगढ़ में प्रभारी सचिवों को जिलों का प्रभार देने के बाद अब प्रभारी मंत्रियों की भी नियुक्ति कर दी गई है। मंत्रियों को जिलों का प्रभार दिया गया है। जारी सूची के अनुसार कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप रायपुर, सुकमा, बीजापुर , दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले के प्रभारी बनाए गए हैं।
डिप्टी सीएम अरुण साव बिलासपुर, कोरबा और बेमेतरा जिले के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं । वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, मानपुर मोहला और अंबागढ़ चौकी के प्रभारी बनाए गए हैं।
वहीं बृजमोहन अग्रवाल को बस्तर, उत्तर बस्तर, कोंडागांव, कांकेर नारायणपुर जिले का प्रभार दिया गया है। रामविचार नेताम रायगढ़, कोरिया, महेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के प्रभारी बनाए गए हैं। दयाल दास बघेल महासमुंद, गरियाबंद, सूरजपुर के जिला प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन को मुंगेली, कबीरधाम खैरागढ़-छुईखदान गुंडई की जिम्मेदारी दी गई है। कैबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल को बलौदाबाजार भाटापारा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी को सरगुजा,जांजगीर-चाँपा, जशपुर की जिम्मेदारी दी गई है। कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को बलरामपुर,रामानुजगंज, सक्ति का प्रभार दिया गया है। कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा को धमतरी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का प्रभारी बनाया गया है।
जारी सूची में कहा गया है कि प्रभारी मंत्री राज्य शासन द्वारा विभिन्न जिलों के लिए जिला समिति की अध्यक्षता, जनसंपर्क और जनसमस्याओं का निराकरण करेंगे।
बीजेपी ने की पदाधिकारियों की नियुक्ति
इन्हें सौंपी प्रदेश महामंत्री, संभाग प्रभारी और कार्यसमिति सदस्य की जिम्मेदारी,
छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने नए कार्य समिति सदस्यों की नियुक्ति की है।
प्रदेश महामंत्री के पद पर संजय श्रीवास्तव, रामजी भारती, जगदीश रोहरा और भरत लाल वर्मा को कमान सौंपी गई है।
विकास रंजन महतो को बनाया गया प्रदेश मंत्री।
सरगुजा संभाग के प्रभारी बनाए गए राजा पांडे।
अनुराग सिंह देव को मिली बिलासपुर संभाग की जिम्मेदारी।
रजनीश कुमार सिंह को बनाया गया बस्तर संभाग प्रभारी।