अंबिकापुर,02 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता को आईएसबीएम विश्वविद्यालय रायपुर ने डॉक्टर ऑफ फिलोसॉफी की उपाधि प्रदान की है । जिला मलेरिया अधिकारी डॉ गुप्ता को यह उपाधि लाइफ साइंस संकाय के अंतर्गत उनके शोध कार्य एंटोमोलॉजी रोल ऑफ इनसेक्ट्स ऑन वेक्टर बॉर्न डिसीसेस इन सरगुजा डिस्टि्रक्टर विषय पर प्रदान की गई है। यह शोध कार्य डॉ पी विश्वनाथन प्राध्यापक आईएसबीएम विश्वविद्यालय के निर्देशन में किया गया एवं शोध सह निर्देशक डॉ. राजकिशोर सिंह बघेल सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष प्राणी शास्त्र शासकीय लाहिणी महाविद्यालय चिरमिरी थे। डॉ. राजेश ने बताया कि प्रस्तुत शोध सरगुजा संभाग में अति संवेदनशील वेक्टर जनित रोगों मलेरिया, डेंगू एवं फाइलेरिया के रोगवाहक (मच्छर) की प्रजातियों की पहचान, फीडिंग, ब्रीडिंग एवं रेस्टिंग बिहेवियर्स एवं रोगवाहक प्रजातियों के रिचनेस मैट्रिक्स, एबंडेन्स एवं डिस्ट्रीयूशन पर केंद्रित है। यह शोध प्रबंध न केवल पçलक हेल्थ एंटोमोलॉजी के विद्यार्थियों और भविष्य के शोधार्थियों व वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण एवं रोकथाम में उपयोगी साबित होगा। डॉ. राजेश को पीएचडी उपाधि मिलने पर उच्च शिक्षा विभाग के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. अनिल खरे, डॉ. एसके त्रिपाठी पूर्व अपर संचालक, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ए महलवार, विश्वविद्यालय के डीन डॉ. एनके स्वामी, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सरगुजा संभाग डॉ. पीएस सिसोदिया, डॉ. आरएन गुप्ता सीएमएचओ, डॉ. जेके रेलवानी सिविल सर्जन, डॉ. उाम सिंह, डॉ. सौरभ मंदिलवार, डॉ. प्रणव ठाकुर, डॉ. पुष्पेंद्र राम, डायरेक्टर मंजूषा अकडेमी राहुल जैन एवं सहायक प्राध्यापक खेमकरण अहिरवार ने शुभकामनाएं दी हैं।
