Breaking News

नई दिल्ली,@ इंडिगो के पायलट पर एक्शन

Share

एटीसी की मंजूरी के बिना उड़ान भरने के आरोप में हटाया गया
नई दिल्ली,30 जनवरी 2024 (ए)। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) की आवश्यक मंजूरी के बिना उड़ान भरने के आरोप में इंडिगो पायलट को सेवा से हटा दिया गया है। एक सूत्र ने मंगलवार को ये जानकारी दी। सभी तथ्यों की पुष्टि और जांच होने तक रोक लगी रहेगी। बताया जाता है कि इंडिगो की दिल्ली-बाकू फ्लाइट 6ई 1803 से जुड़ी यह घटना 28 जनवरी की शाम को हुई थी।
एक वरिष्ठ विमानन निगरानी अधिकारी ने कहा, सभी तथ्यों की जांच करने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा जांच लंबित रहने तक पायलट को हटा दिया गया है। मामले की जांच चल रही है। इस बीच, इंडिगो ने भी एक बयान में कहा कि 28 जनवरी को दिल्ली और बाकू के बीच संचालित इंडिगो उड़ान 6ई 1803 के बारे में रिपोर्टों के संदर्भ में घटना की फिलहाल जांच की जा रही है और आवश्यकतानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।


Share

Check Also

कोरिया@जिले में 5 वीं एवं 8 वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा के परिणाम घोषित

Share 97 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण कोरिया,30 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में …

Leave a Reply