अंबिकापुर,@एकलव्य आवासीय विद्यालय बच्चों ने कलेक्टर के समक्ष रखी

Share


अपनी बात,लापरवाही पर प्राचार्य व छात्रावास अधीक्षिका हटाए गए
अंबिकापुर,27 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेटला के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को 7 किमी पैदल चलकर कलेक्टोरेट पहुंचे और स्कूल में अव्यवस्था की जानकारी कलेक्टर को दी। कलेक्टर विलास भोस्कर संदीपन ने बच्चों की समस्याओं को गंभीरता से सुनी और त्वरित एक्शन लेते हुए प्राचार्य मनोज वर्मा और छात्रावास अधीक्षिका अनुप्रिया दुबे को उनके पदों से हटा दिया गया है।
बच्चों ने कलेक्टर को बताया कि हॉस्टल में मेनू चार्ट के अनुरूप भोजन नहीं दिया जाता है। वहीं पेयजल की व्यवस्था, खेल और दैनिक इस्तेमाल की सामग्री नियमित रूप से समय पर उपलध नहीं कराया जाता है। बच्चों ने कलेक्टर को बताया कि स्कूल प्राचार्य एवं अधीक्षिका के व्यवहार भी हम लोगों के साथ ठीक नहंी है। इस संबंध में कलेक्टर के निर्देश पर दायित्व निर्वहन में लापरवाही पाए जाने पर प्राचार्य मनोज वर्मा और छात्रावास अधीक्षिका अनुप्रिया दुबे को उनके पदों से हटा दिया गया है। बच्चों ने कलेक्टर को बताया कि स्कूल के प्राचार्य व अधीक्षका का व्यवहार ठीक नहीं रहता है। हम लोगों को परिजन से बात करने के लिए सुविधा नहीं दी जाती है। इस पर कलेक्टर ने बच्चों की सुविधा हेतु परिजन से बात करने के लिए मोबाइल फोन की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों को आश्वस्त किया कि एक-एक करके सभी समस्याओं को निश्चित रूप से निराकृत कर दिया जाएगा। इस दौरान घंघरी क्षेत्र में फ्लोराइड युक्त पानी की समस्या भी कलेक्टर के संज्ञान में आई जिसपर कलेक्टर ने फिल्टर प्लांट लगाए जाने पर चर्चा की और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। बच्चों की समस्याओं के निराकरण के बाद कलेक्टर ने सीधे बच्चों से बात करते हुए उन्होंने अपने स्कूल के दिनों के अनुभव बच्चों के साथ साझा किए। उन्होंने कहा कि स्कूल और शिक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जीवन में विभिन्न परिस्थितियां आती है, अपनी पढ़ाई को अपना लक्ष्य बनाकर उसपर फोकस करें। उन्होंने बच्चों से अनुशासित रहने और अच्छे से पढ़ाई करने कहा। बच्चों ने भी संतुष्ट होकर बस से वापसी की। इस मौके पर कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग और जिला शिक्षा अधिकारी को भी निर्देश दिए कि हर सप्ताह अलग-अलग स्कूल, आश्रम और छात्रावासों का निरीक्षण करें और बच्चों से बात करके उनका फीडबैक लें। कलेक्टर ने बताया कि सीतापुर के पेटला में एकलव्य आवसीय विद्यालय भवन निर्माणाधीन है। वर्तमान में सत्र घंघरी छात्रावास भवन में संचालित हैं। कलेक्टर ने बताया कि नवीन भवन लगभग पूरी तरह तैयार है, जून में एकलव्य आवासीय विद्यालय को नए भवन में शिफ्ट कर लिया जाएगा। जिससे बच्चों की समस्याएं दूर होंगी।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply