अंबिकापुर@नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,18 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। नौकरी लगवाने के नाम पर महिला से 1 लाख 76 हजार रुपए ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने यूपी के प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार मनीषा सिंह आत्मज राकेश सिंह उम्र 32 वर्ष साकिन अम्बिकापुर थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया एवं इसका पति बस स्टैंड के आश्रय स्थल मे वर्ष 2019 मे काम करते थे। आश्रय स्थल में काम करने के दौरान आश्रय स्थल में आकर ठहरने वाले औरंगाबाद निवासी युवक शम्भू शरण से प्रार्थिया उसके पति का जान पहचान थोक सजी विक्रेता के रूप में हुआ था। जो शम्भू शरण द्वारा जानपहचान के लोगो को प्राइवेट नौकरी में लगावाने की बात भी बताई गई थी, शम्भू शरण द्वारा प्रार्थिया इसके पति को विस्वास में लेकर वर्ष 2023 मे प्राइवेट नौकरी लगाने के नाम पर अलग अलग किस्तों में कुल 176000 रुपये ठगी किया गया हैं एवं उक्त रुपये की ठगी करने के पश्चात शम्भू शरण द्वारा प्रार्थिया एवं इसके पति को लगातार भ्रमित कर बातचीत करना बंद कर दिया हैं, प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना मामले के आरोपी के सम्बन्ध मे तकनिकी जानकारी प्राप्त कर आरोपी के गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम को इलाहाबाद उारप्रदेश रवाना किया गया था, जो पुलिस टीम द्वारा आरोपी की घेराबंदी कर पकडक¸र पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम शम्भू शरण उफऱ् कुंदन आत्मज बलराम ठाकुर उम्र 23 वर्ष साकिन बेनी थाना माली औरंगाबाद बिहार का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर ठगी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया जो आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी होलीक्रॉस हॉस्पिटल सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह, आरक्षक रमेश राजवाड़े, मुकेश कंसारी शामिल रहे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply