अंबिकापुर@ होलीक्रॉस कान्वेंट स्कूल की संस्थापक प्रिंसिपल सिस्टर सेलेस्टिन नही रही…

Share


92 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांसे …
अंबिकापुर,10 दिसम्बर 2023(घटती-घटना)। अम्बिकापुर होलीक्रॉस कान्वेंट स्कूल की संस्थापक प्रिंसिपल एवं 1970 के दशक में आरंभ हुई इस विशाल संस्था की सुपरिचित एवं लोकप्रिय व्यक्तित्व सिस्टर सेलेस्टिन ( डॉक्टर मेरी कुन्नाथ) का लंबी बीमारी के बाद 92 वर्ष की उम्र में केरल के कोट्टायम çज़ले में उनके गृह निवास में निधन हो गया। वे दशकों लंबे मिशनरी जीवन में सेवा-रत रहने के बाद व्यक्तिगत कारणों से मिशन के सामूहिक जीवन से अलग हो गईं, परंतु व्यक्तिगत तौर पर शिक्षा और सामाजिक कार्यों में लगातार संलग्न हो, उच्च पदों पर रहते हुए जनसेवा करती रहीं ! उनकी पवित्र आत्मा की शांति के लिए उनके सैकड़ों परिचितों, उनकी छात्राओं व अभिभावकों ने उनकी स्मृतियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply