अंबिकापुर,@राहुल ने कहाःसरकार आई तो कराएंगे जाति जनगणना

Share

अंबिकापुर,08 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के लुंड्रा विधानसभा अंतर्गत ग्राम कतकालो में बुधवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आम सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आपका और मेरा रिश्ता तीन माह का नहीं है हमेशा का है मैं जो कहता हूं करता हूं। वो जो कहते हैं नहीं करते। आपके खाते में 15 लाख आया क्या..! इस दौरान जनता ने कहा नहीं..! राहुल ने कहा कि सरकार मोदी जी नहीं अदाणी चला रहे हैं। हम यहां सरकार आते ही जाति जनगणना शुरू कर देंगे। हमने घोषणा की है धान 3200 रुपये में धान खरीदेंगे इससे शुरुआत होगी आगे और बढ़ेगा। ढाई हजार रुपये तेंदूपाा बोरी का मिलता था। अब चार हजार मिल रहा है। 23 हजार करोड़ रुपये न्याय योजना में हमने दिया और यदि हम साा में आते है तो किसानों का कर्जा माफ होगा। 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। 40 लाख परिवार बिजली के लिए एक रुपया नहीं देना होगा। केजी से पीजी तक शिक्षा मुफ्त, भाजपा स्कूल, अस्पताल को निजी कर देती है। इस दौरान उन्होंने एक व्यक्ति से पूछा कि नाम क्या है उसने बताया गोवर्धन पाठक को पूछा क्या नाम है। उससे उन्होंने कहा कि आदमी पर कोई जानवर पेशाब नहीं।करता पर भाजपा के नेता पेशाब करते हैं.. मतलब आप समझ मकते हैं। जल, जंगल व जमीन के मालिक आदिवासी थे।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply