अंबिकापुर,@बच्चों और महिलाओं के लिए शंख बजाओ प्रतियोगिता का आयोजन

Share


अंबिकापुर,27 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। आद्या महिला बंग समिति ने प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी नव जागरूक सेवा समिति, शिवाजी चौक पर बच्चों और महिलाओं के लिए शंख बजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया। बच्चों में धर्मेश वर्मा, आरव तिवारी, रूद्रांश, त्रिशा तिवारी ने बाजी मारी। महिलाओं में प्रथम दीपमाला सिंह, द्वितीय ओजस्वी प्रताप सिंह व तीसरे स्थान पर नीलिमा भुई रहीं। यह आयोजन समिति की वंदना दाा, तनुश्री मिश्रा, लिलि बसु राय, मानवी दाा, चैती अग्रवाल, कीर्तिका मिश्रा की उपस्थिति में हुआ। मंच में महिला रक्तदाता हेना सेन व अनामिका चक्रवर्ती को मेडिकल कॉलेज अस्पताल से प्रदा स मान पत्र प्रदान किया गया। स्वीप की सीनियर सिटीजन आइकॉन वंदना दाा ने इस मौके पर महिलाओं को रक्तदान और लोकतंत्र के महापर्व पर निष्पक्ष मतदान करने का आग्रह किया।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply