मणिपुर@मणिपुर में युवक को जिंदा जलाया

Share


मणिपुर ,08 अक्टूबर २०२३(ए)।
रविवार को मणिपुर में कुकी समुदाय के एक शख्स को जिंदा जलाने का वीडियो सामने आया है। इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फ्रंट (आईटीएलएफ) के प्रवक्ता घिंजा ने इस वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने कहा कि वीडियो मई का है, लेकिन अभी सामने आया है। यह पूरा वीडियो 7 सेकेंड का है जिसमें एक व्यक्ति को जिंदा जलाया जा रहा है। वीडियो में कुछ आरोपियों के पैर ही नजर आ रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड से गोलियों की आवाज भी आ रही है। मणिपुर के डीजीपी राजीव सिंह ने एक मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें भी कुछ समय पहले वीडियो मिला था। हम इसकी पुष्टि कर रहे हैं।
मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मैतेई समुदाय की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्च के बाद 3 मई को राज्य में जातीय हिंसा भड़क गई थी. हिंसा की घटनाओं में अब तक 180 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ ट्रेन छूटने से 8 घंटे पहले बनेगा पहला चार्ट

Share इमरजेंसी कोटा आवेदन की समय सीमा भी बदलीनई दिल्ली,11 जुलाई 2025 (ए)।अगर आप ट्रेन …

Leave a Reply