कांकेर@महिला की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर सीएएफ जवान ने की थी आत्महत्या

Share


कांकेर,28 सितम्बर 2023 (ए) ।
कांकेर के हल्बा चौकी में ड्यूटी पर तैनात जवान ने हाल ही में अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली थी। घटना के बाद जवान को अस्पताल ले जाया गया था लेकिन डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।जवान के आत्महत्या मामले की जांच पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम द्वारा की जा रही थी। डीएसपी अनुराग झा ने मामला का खुलासा करते हुए बताया कि जवान को भिलाई को रहने वाली उसकी पूर्व परिचित महिला द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था। जिससे परेशान होकर जवान ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारी थी।ब्लेकमैल का कारण जवान का फोटो महिला के पास था। जिसे वायरल कर बदनाम करने की धमकी लगातार महिला द्वारा दी जा रही थी। यही नहीं महिला जवान से पैसे भी लगातार ले रही थी। महिला से परेशान होकर जवान ने 16 सितम्बर को अपने सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड में जेल भेज दिया है। गौरतलब हो कि जवान धमतरी जिले के रुद्री थाना अंतर्गत का रहने वाला था। जवान का नाम चंद्रशेखर यादव है, जो 15वी वाहनी बीजापुर बी कंपनी में पदस्थ थे।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply