अंबिकापुर@राजस्व विभाग के अधिकारियों के सामने उपसरपंच ने की भूमिस्वामी से मारपीट

Share


अंबिकापुर,05 अगस्त 2023 (घटती घटना) सरगुजा जिले के अंबिकापुर के सरगवा क्षेत्र से उप सरपंच द्वारा राजस्व अधिकारियों के सामने पिता पुत्र के साथ मारपीट और गाली गलौज का वीडियो सोशल मिडिया में जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल राजस्व विभाग द्वारा पिता पुत्र को उनके भूमि से सटे शासकीय भूमि को नापने का नोटिस देकर बुलाया गया था जहा गांव का उपसरपंच मनीष ली भी बतौर जनप्रतिनिधि उपस्थित था, ग्रामीण भूस्वामी से रास्ते के निर्माण के लिए लंबे समय से भूमि की मांग कर रहे थे जिसे देने में भूस्वामी ने असमर्थता जाहिर की थी जिसका विवाद एक वर्ष पूर्व से चल रहा था, इसी दौरान भूमि नापने के दौरान मनीष ली पिता पुत्र से विवाद करते हुऐ धक्का मुक्की गाली गलौज के साथ मारपीट भी करने लगा जिसका वीडियो वहा उपस्थिति लोगो ने बना लिया, बहरहाल राजस्व विभाग के अधिकारियो के सामने उप सरपंच के दबंगई की शिकायत पिता पुत्र द्वारा थाने में करा दी गई है, अब देखना यह होगा की दबंग उप सरपंच पर कार्यवाही होती है या विभागीय संरक्षण का लाभ उसे मिलता है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply