प्रयागराज@8 माह के बच्चे में पल रहा था एक और बच्चा

Share


वजन और स्कैनिंग रिपोर्ट देखकर डाक्टर भी हैरान
प्रयागराज,29 जुलाई 2023 (ए)।
कई बार हमारे सामने ऐसी घटनाएं घटित होती हैं जोकि सबको हैरान कर देती हैं। ऐसी ही हैरानीजनक घटना यहां घटित हुई है। प्रतापगढ़ कुंडा निवासी प्रवीण कुमार शुक्ला की पत्नी ने 7 माह पहले एक बेटे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के बाद मां की मौत हो गई और बच्चे के पेट में दिक्कत का पता चला। दिक्कत इतनी ज्यादा थी कि 7 माह में बच्चे का पेट इतना फूल गया कि उसका वजन 8 किलोग्राम हो गया। चिल्ड्रन अस्पताल में बच्चे की सिटी स्कैनिंग हुई तो पता चला कि बच्चे के पेट में एक और भ्रूण पल रहा है। यह भ्रूण अर्धविकसित मेल था। मोतीलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज के सरोजनी नायडू चिल्ड्रन अस्पताल के डॉक्टरों ने 4 घंटे तक चले ऑपरेशन कर 7 माह के बच्चे के पेट से भ्रूण को निकाला और अब बच्चा सकुशल है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply