अंबिकापुर, 22 जुलाई 2023 (घटती घटना)। ईडी की 4 सदस्यीय टीम ने अंबिकापुर के कपड़ा कारोबारी के अशोक अग्रवाल व उसके भाई मुकेश अग्रवाल के ठिकाने पर छापेमारी कर अशोक अग्रवाल को साथ ले जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि कारोबारी द्वारा शासकीय विभागों में ड्रेस व कपड़े की सप्लाई की जाती है। ईडी को कपड़ा सप्लाई में करोड़ों रुपए की गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। अंबिकापुर के बसंतलाल गली मार्ग गद्दीपारा निवासी अशोक अग्रवाल व उसका भाई मुकेश अग्रवाल बड़ा कपड़ा कारोबारी है। उसकी शहर के सदर रोड स्थित कदंबी चौक के पास कपड़े की थोक दुकान है। इनके द्वारा ट्रायबल, शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग में कपड़े की सप्लाई की जाती है। इसमें बड़े पैमाने पर रुपयों की हेराफेरी की शिकायत ईडी को मिली थी। इसी कड़ी में दिल्ली से फ्लाइट से गुरुवार को ईडी की टीम रायपुर पहुंची। इसके बाद 4 सदस्यीय टीम सडक¸ मार्ग से देर रात 12 बजे अंबिकापुर पहुंची। यहां टीम वीरेंद्र प्रभा होटल में रातभर रुकी। इसके बाद शुक्रवार की सुबह 6 बजे कपड़ा कारोबारी अशोक अग्रवाल के बसंतलाल गली मार्ग स्थित मकान में दबिश दी। घर के मुख्य दरवाजे को अंदर से बंद कर दिए थे। अंदर ईडी की टीम ने कई दस्तावेजों की जांच की वहीं जरूरत के अनुसार परिवार के सदस्यों का भी बयान दर्ज किया गया। रात करीब 9 बजे तक टीम घर के अंदर डटी रही। बताया जा रहा है कि कार्रवाई पूर्ण करने के बाद ईडी की टीम तीन बोरी व एक ब्रिफकेश में दस्तावेज व अन्य सामान ले जाने की बात कही जा रही है। इडी की टीम कपड़ा व्यवसायी के घर पूरे दिन छापेमारी कार्रवाई के बाद शाम 7.17 बजे वापस चली गई थी। इसके बाद पुन: रात करीब 9 बजे टीम वापस आई और कपड़ा व्यवसायी अशोक अग्रवाल को साथ ले जाने की खबर है। वहीं इसका भाई मुकेश अग्रवाल जो कि पहले से ही शहर से बाहर है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur