अम्बिकापुर,@कन्या छात्रावास की मांग को लेकर अभाविप ने किया पीजी कॉलेज में अंदोलन

Share


अम्बिकापुर,18 जुलाई 2023(घटती-घटना)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अम्बिकापुर नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा राजीव गांधी पीजी कॉलेज में कन्या छात्रावास की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर कन्या छात्रावास की मांग की है।
पीजी कॉलेज कैंपस अध्यक्ष सत्येंद्र मिश्रा रौनी ने बताया कि पीजी कॉलेज में पूरे सरगुजा संभाग से छात्राएं पढ़ाई करने आतीं हैं, परंतु यहां जो छात्रावास पहले से है उसे संगीत कॉलेज में परिवर्तन किया जा रहा है। जिससे छात्राओं को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अभाविप ने कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर कन्या छात्रावास की मांग की है। इस दौरान विभाग छात्रा प्रमुख मुस्कान सिंह, प्रांत सह मंत्री निखिल मरावी, जिला संयोजक उज्जवल तिवारी, नगर मंत्री यशराज सिंह, नगर सह मंत्री सौंदर्य थापा, गोपाल सिंह, कार्यालय मंत्री राहुल नागवंशी, अविनाश मंडल लकी सिंह, सिद्धार्थ यादव, सूर्या दुबे, कैप खान, प्रिंस, सुजीता ,राहुल ,दीपक, महेंद्र, कनित सिंह व सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply