होली क्रॉस स्कूल में संपन्न हुआ टॉपर छात्रों का सम्मान समारोह
अम्बिकापुर,03 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। होली क्रॉस कन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2022-23 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। आईजी रामगोपाल गर्ग के मुख्य आतिथ्य में तथा सिस्टर और अभिभावकों की गरिमामय उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के हाथों अलंकरण और सम्मान प्राप्त करते हुए अपने बच्चों को देखकर माता-पिता भावविभोर हो गए। कक्षा बारहवीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 24 छात्रों का सम्मान किया गया। इसके बाद कक्षा दसवीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 37 छात्रों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईजी ने कहा कि इस जीवन में कोई भी कार्य असंभव नहीं है, कठिन परिश्रम ही सफलता का एकमात्र मूल मंत्र है, हमें जीवन में हमेशा चुनौतियों को स्वीकार करने और कठोर परिश्रम करने के लिए तैयार रहना चाहिए। वर्तमान समय मोबाइल और सोशल मीडिया का दौर चल रहा है लेकिन इसके अनावश्यक प्रयोग से हमेशा बच के रहना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि एक छात्र के निर्माण में शिक्षक और अभिभावक की संयुक्त जिम्मेदारी होती है। जिसे गंभीरता पूर्वक निभाया जाना चाहिए। अपने जीवन के रोचक और प्रेरक प्रसंगों में से एक की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि गणित उनका प्रिय विषय हुआ करता था और कठोर परिश्रम करके वह इसमें शत प्रतिशत अंक हासिल किया करते थे। विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर जस्सी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी तथा शिक्षकगणों और अभिभावकों के लगन और सहयोग के लिए उनका आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का सफल और रोचक संचालन विद्यालय की अंग्रेजी विषय की वरिष्ठ शिक्षिका नीलम पोद्दार द्वारा किया।
