नई दिल्ली@मनीष सिसोदिया बीमार पत्नी से आवास पर नहीं मिल सके

Share


नई दिल्ली,03 जून 2023 (ए)।
आबकारी नीति घोटाला मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहे आप नेता मनीष सिसोदिया शनिवार को अपनी बीमार पत्नी से उनके आवास पर नहीं मिल सके। हालत बिगड़ने पर उन्हें एलएनजेपी अस्पताल ले जाना पड़ा। दिल्ली हाईकोर्ट ने सिसोदिया को शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पत्नी से मिलने की इजाजत दी थी। सिसोदिया सुबह करीब 10 बजे अपने घर पहुंचे। सिसोदिया ने कोर्ट के निर्देशानुसार मीडिया से बात नहीं की और सीधे आवास के अंदर चले गए। लेकिन, सीमा सिसोदिया को उनके पति मनीष सिसोदिया के आने से पहले ही अस्पताल ले जाया जा चुका था।
सिसोदिया ने सीबीआई और ईडी दोनों मामलों में अपने वकील के माध्यम से जमानत के लिए आधार के रूप में अपनी पत्नी की चिकित्सा स्थिति का हवाला देते हुए अंतरिम जमानत याचिका दायर की थी।
ईडी और सीबीआई दोनों ने घोटाला मामले में सिसोदिया के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। सिसोदिया के खिलाफ दायर चार्जशीट पर कोर्ट ने संज्ञान लिया है। इससे पहले कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ ज्यूडिशियल सर्विस में अब 3 साल की वकालत अनिवार्य

Share नई दिल्ली,20 मई 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालतों में जूनियर डिवीजन सिविल …

Leave a Reply