अंबिकापुर@मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जेल वार्ड से दुष्कर्म का बंदी हुआ फरार

Share


अंबिकापुर,02 जून 2023 (घटती-घटना)। युवती से बलात्कार का आरोपी बंदी 1 जून की रात हथकड़ी खोलने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल से पुलिसकर्मी को चकमा देकर फरार हो गया। बंदी के फरार हो जाने के बाद अस्पताल के जेल वार्ड में हडक¸ंप मच गया। पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुट गई है। दरअसल आरोपी ने जिस युवती से बलात्कार किया था, उससे शादी करने को राजी हो गया था। ऐसे में युवती के परिजन भी समझौता करने को तैयार हो गए थे। वे 31 मई को आरोपी से मिलने अस्पताल भी पहुंचे थे। इसी दौरान आरोपी भाग निकला। बिहार के बेगुसराय जिला निवासी गोपाल रजक 28 वर्ष ने एमसीबी जिले की एक युवती से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती की थी। बातचीत करते-करते दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। इसी बीच युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार किया। इसके बाद उसने युवती से शादी करने से इनकार कर दिया था।
युवती की रिपोर्ट पर मनेंद्रगढ़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मनेंद्रगढ़ जेल भेज दिया था। बवासीर होने की शिकायत पर 30 मई को आरोपी को अंबिकापुर सेंट्रल जेल लाया गया। उसी दिन उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती किया गया था। इसी बीच 1 जून की रात करीब 11.30 बजे उसने हथकड़ी खोल ली और ड्यूटी पर मौजूद जेल प्रहरी हरिशंकर को चकमा देकर फरार हो गया। जेल प्रहरी ने मामले की सूचना आला अधिकारियों को दी। फिलहाल मणिपुर थाना पुलिस द्वारा आरोपी की खोजबीन की जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस युवती से आरोपी ने बलात्कार किया था, उससे वह शादी करने को तैयार हो गया था। युवती के परिजन भी समझौता करने को तैयार थे। 31 मई को युवती व उसके परिजन आरोपी से मिलने अस्पताल भी पहुंचे थे। इसी बीच वह 1 जून की रात हथकड़ी खोलकर फरार हो गया।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply