इंदौर @स्विट्जरलैंड से भेजी गई संघ समर्थक के स्कूल को उड़ाने की धमकी वाली ई-मेल

Share


इंदौर ,19 अप्रैल 2023 (ए)।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ें इनायत हुसैन के देहली इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाली ई-मेल स्विट्जरलैंड से भेजी गई थी। जांच में इसका खुलासा होने के बाद अब इंदौर पुलिस इसे भेजने वालों तक पहुंचने के लिए इंटरपोल की मदद ले रही है। आशंका है कि ई-म्ेला जमीन विवाद के कारण भेजी गई। क्राइम ब्रांच की साइबर सेल तकनीकी जांच में जुटी है। हज कमेटी के अध्यक्ष रहे इनायत हुसैन का धार रोड पर देहली इंटरनेशनल स्कूल है। 14 अप्रैल को स्कूल की ई-मेल आईअी पर एक ई-मेल के माध्यम से संदेश आया था। इसमें तीन घंटे में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। 15 अप्रैल को स्कूल की कोआर्डिनेटर राजश्री पुरोहित ने ई-मेल देखने के बाद इनायत हुसैन को इसकी जानकारी दी और चंदननगर थाने में केस दर्ज कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने बम निरोधक दस्ता से पूरे स्कूल परिसर की जांच करवा ली। कहीं भी बम नहीं मिला। ऐसे में पुलिस ने प्रारंभिक रूप से इसे किसी की शरारत मानी। वहीं, पुलिस ने ई-मेल की जांच की तो पला चला मेल स्विट्जरलैंड से भेजा गया।


Share

Check Also

नई दिल्ली/कोलकाता@ ऑपरेशन सिंदूर वाली टीम के लिए मान गईं ममता बनर्जी

Share यूसुफ पठान की जगहअभिषेक बनर्जी करेंगे विदेश दौरानई दिल्ली/कोलकाता,20 मई 2025 (ए)। संसदीय कार्य …

Leave a Reply