अंबिकापुर@डीके शर्मा तथा तृप्तराज सिंह धंजल लगातार दूसरी बार अध्यक्ष व सचिव निर्वाचित

Share


टैक्स बार एसोसिएशन सरगुजा का चुनाव सम्पन्न

अंबिकापुर,13 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। टैक्स बार एसोसिएशन सरगुजा की वर्ष 2023-25 कार्यकारिणी हेतु चुनाव 12 अपै्रल को स्थानीय होटल में सम्पन्न हुआ। चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु अभिषेक शर्मा एवं डीके शर्मा के बीच एवं सचिव पद हेतु लक्ष्मण साहू एवं तृप्तराज सिंह धंजल के बीच सीधा मुकाबला था। अध्यक्ष पद हेतु लगातार दूसरी बार डीके शर्मा एवं सचिव पद हेतु तृप्तराज सिंह धंजल निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी एसजी पांडेय तथा आरके ओझा द्वारा चुनाव सम्पन्न कराया गया। टैक्स बार एसोसिएशन सरगुजा के चुनाव पश्चात अध्यक्ष डीके शर्मा, सचिव टीएस धनजल, कोषाध्यक्ष योगेश जैन, उपाध्यक्ष प्रथम प्रवीण सिंह , उपाध्यक्ष द्वितीय उषा अग्रवाल, संयुक्त सचिव प्रथम एलपी वर्मा, संयुक्त सचिव द्वितीय पुनीत गुप्ता, प्रचार एवं सांस्कृतिक सचिव अंकित अग्रवाल, लेखापाल संजय अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य, अजय केसरी, कमलेश जायसवाल, वेद प्रकाश शुक्ला, शमसार अली, शिवा अग्रवाल निर्वाचित घोषित किए गए।
बार के निर्वाचित अध्यक्ष ने सभी को साथ लेकर बार एवं व्यवसाय जगत के हित में कार्य करने की बात कही। जीएसटी सरलीकरण की दिशा में, प्रत्यक्ष कर तथा अप्रत्यक्ष कर को लेकर आम जनता एवं व्यवसायी वर्ग में जागरूकता फैलाने एवं राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बनने की बात कही। निर्वाचित सचिव टीएस धंजल ने उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा बार के हित में सभी को साथ लेकर कार्य करने का संकल्प लिया। चुनाव अधिकारी द्वय एसजी पांडेय तथा आरके ओझा ने शत प्रतिशत मतदान होने पर सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इसी सक्रियता के साथ बार की गतिविधियों में शामिल होने का आह्वान किया।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply