?????????????????????????????????????????????????????????

नारायणपुर@नक्सलियों ने प्लांटेशन स्थल पर तोड़फोड़ कर काम बंद करने चस्पा किया पर्चा

Share


नारायणपुर, 05 अप्रैल 2023 (ए)
।जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बेनुर वन परिक्षेत्र के नेतानार-पानीगांव में वन विभाग के प्लांटेशन बिट में नक्सलियों के बयानार एरिया कमेटी ने फेंसिंग, सूचना बोर्ड में तोड़फोड़ किया गया है। वहीं बयानार एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्चे में वन विभाग को काम बंद करने सहित नाकेदार को जान से मारने की चेतावनी दी गई है। बस्तर संभाग के उत्तर बस्तर के इलाकों में इन दिनों नक्सलियों की काफी सक्रियता देखी जा रही है, इस इलाके में रोजाना आगजनी, बैनर पोस्टर, मार्ग अवरूद्ध करने जैसी वारदात को अंजाम दिया जा रहा है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@बंदियों की सुनीं समस्याएं, सुधारात्मक दिशा में दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

Share अंबिकापुर,30 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अंबिकापुर के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला …

Leave a Reply