tirandaj.com - 9

बीजापुर@नक्सलियों की साजिश नाकाम

Share


सीआरपीएफ कमांडो ने बरामद किया आईईडी
बीजापुर,03 अप्रैल 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में लगातार नक्सली हमले बढ़ रहे है, तो दूसरी ओर सुरक्षाबलों द्वारा उनके नाकाम इरादों पर पानी भी फेरा जा रहा है। बता दे पिछले कुछ महीनों से लगातार जवानों ने आईईडी डिटेक्ट कर उसे खोज निकाला है।वहीं आज एक बार फिर एरिया डोमिनेशन पर निकली टीम ने जिले के आईईडी बेस कैंप सेर्केगुडा और बासागुडा इलाके से आईईडी बरामद किया है। आशंका जताई जा रही है की इसे सिक्योरिटी फोर्स को टारगेट कर उनपर हमला करने के लिए प्लांट किया गया था। फिलहाल सुरक्षा बलों की टीम सर्च ऑपरेशन मे लगी हुई है।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply