कांकेर@नक्सलियों ने जमकर मचाया उत्पात

Share


सड़क निर्माण में लगे 10 वाहनों में लगाई आग
कांकेर ,20 मार्च 2023 (ए)।
नक्सली लगातार अपना खौफ कायम रखने के लिए किसी न किसी तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कभी पुलिस के जवानों पर फायरिंग, कभी ग्रामीणों की हत्या तो कभी सड़क निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। इसी सिलसिले में एक और घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है। माओवादियों ने जिले में सड़क निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया है।
उन्होंने कोइलीबेडा विकासखंड के घोर नक्सल प्रभावित ग्राम आलपरस में सड़क निर्माण कार्य में लगे 10 वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है।बीती रात नक्सलियों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में लगे दो जेसीबी और आठ ट्रैक्टर में आग लगाई है। चीलपरस में स्थापित नए कैम्प से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर नक्सलियों ने घटना को दिया अंजाम दिया है।
कांकेर एसपी शलभ सिन्हा के मुताबिक, चिलपरस कैंप से 7 किमी अंदर आलपरस गुंदुल जाने वाला मार्ग में पीएमजीएसवाई की सड़क का निर्माण ठेकेदार द्वारा किया जा रहा था। दो दिन पहले ही काम शुरू हुआ था। ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य की जानकारी न पुलिस विभाग को दिया गया था न ही पीएमजीएसवाई के अधिकारी को दिया गया था। इसी दौरान नक्सलियों ने ट्रैक्टर्स और जेसीबी को आग लगा दी। यह भी बताया जा रहा था कि उन्होंने कुछ ठेकेदारों को भी बंधक बनाया था। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply