अंबिकापुर@केन्द्रीय जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदी की मौत

Share

अंबिकापुर,16 मार्च 2023 (घटती-घटना)। केन्द्रीय जेल अंबिकापुर में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदी की तबियत विगडऩे पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार राविलास उम्र 53 वर्ष चलगली थाना क्षेत्र के ग्राम गोवर्धनपुर का रहने वाला था। वर्ष 2010 में प्रतापपुर न्यायालय से हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। तबसे वह केन्द्रीय जेल अंबिकापुर में बंद था। बुधवार को जेल में ही उसकी तबियत विगड़ गई। जेल प्रशासन द्वारा उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply