चंडीगढ़@ सिद्धू मूसेवाला मर्डर पर लॉरेंस बिश्नोई का बड़ा खुलासा

Share


गोल्डी बराड़ ने कराई थी हत्या
पर बदला अभी पूरा नहीं हुआ
चंडीगढ़,15 मार्च,2023 (ए)।
गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में सनसनीखेज खुलासे किए हैं। इन खुलासों से कई एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं और सोशल मीडिया पर यह इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रही है। बिश्नोई ने इंटरव्यू में कहा है कि गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला का मर्डर कराया था औऱ उसने साथ ही कहा कि अभी और बदला लेना है। बिश्नोई ने कहा कि उसे (गोल्डी) दर्द है, लड़ाई लड़ रहा है, मेरा विक्की भाई था, गुरुलाल मेरा भाई था और उसका भी भाई है, बदला मैंने नहीं लिया है। इंटरव्यू में लारेंस बिश्नोई कहता है कि मूसेवाला नेतागिरी में सिंडिकेट बना रहा था वो, मेरे खिलाफ गैंग तैयार कर रहा था, जिन्होंने विक्की-गुरुलाल को मारा है उससे अब बदला लेना है। उसका पिता (सिद्धू मूसेवाला का पिता) हम लोगों का नाम ले रहा है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply