Breaking News

तिल्दा-नेवरा,@थाना तिल्दानेवरा पुलिस द्वारा चाकूबाज को किया गया गिरफ्तार

Share


तिल्दा-नेवरा,13 मार्च 2023(घटती-घटना)। थाना से मिली जानकारी कर अनुसार सोमवार को दोपहर करीब 03 बजे हेम कुमार साहू द्वारा प्रार्थी को बिना किसी कारण के मां बहन की गंदी गंदी गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पास रखें बटन दार चाकू से प्रार्थी को तीन बार वार कर दिया जिससे प्रार्थी के दाहिने पर के जांघ में दो बार चोट बाएं पैर के जांघ में एक बार चोट लगी है चोट लगने से खून निकलने लगा की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया प्रार्थी के आई चोटों का मुलाहिजा सीएससी तिल्दा से कराया गया आरोपी हेम कुमार साहू की पता तलाश कर मिलने पर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त एक नग बटन दार नुकीली धारदार स्टील का चाकू पेश करने पर समक्ष गवाहन के जप्त कर कजा पुलिस में लिया गया प्रार्थी को मारकर चोट पहुंचाने पर प्रकरण में आर्म्स एक्ट की धारा 25 27 आर्म्स एक्ट जोड़ी गई आरोपी सदर के उक्त कृत्य पर से मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दी गई है। अपराध धारा 25.27 आर्म्स एक्ट अजमानतीय होने व प्रकरण की विवेचना अपूर्ण होने से न्यायिक रिमांड प्रतिवेदन तैयार किया गया है।


Share

Check Also

कोरिया@जिले में 5 वीं एवं 8 वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा के परिणाम घोषित

Share 97 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण कोरिया,30 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में …

Leave a Reply