अंबिकापुर,@दो नबालिग बेटों ने पिता की कर दी बेदम पिटाई, इलाज के दौरान मौत

Share

अंबिकापुर,13 मार्च 2023 (घटती-घटना)। दो नबालिग बेटों ने लाठी डंडे से पीट कर पिता को अचेत कर दिया था। उसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार धरमू राम पिता स्व. पटवारी राम उम्र 45 वर्ष सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम वंदना घुटरीपारा का रहने वाला था। धरमू शराब पीने का आदि था। वह शनिवार की रात को शराब पीकर घर आया। इस बात से नाराज इसके दो नबालिग बेटों ने लाठी डंडे से बदम पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस दौरान इसकी पत्नी भी वहां मौजूद थी पर बीच बचाव नहीं की। सिर व कान में चोट लगने से अचेत होने के बावजूद परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले गए और घर में ही वह पड़ा रह गया। रविवार को धरमू का साला गोर्वधन उसके घर पहुंचा तो धरमू अचेत अवस्था में घर के बरामदे में पड़ा था और इसके कान से खून निकल रहे थे। घटना के बारे में धरमु की पत्नी शांति से पूछा तो वह बताई की शराब पीकर गिर गया है। तभी पड़ोसी भी वहां पहुंच गए। पड़ोसियों ने उसके साला को बताया कि शनिवार की रात इसके दो नबालिग बेटों ने बेदम पिटाई किया है। इससे वह अचेत हो गया है। इसके साला ने उसे इलाज के लिए सीतापुर अस्पताल ले गया। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान धरमू की मौत हो गई।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply