दंतेवाड़ा@ नक्सली मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर/ प्लाटून नम्बर एक ने किया आत्मसमर्पण

Share


दंतेवाड़ा, 24 फरवरी 2023 (ए)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू (घर वापस आईये) के तहत आज 24 फरवरी को भैरमगढ़ एरिया कमेटी अन्तर्गत हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया कंपनी डिप्टी कमाण्डर/प्लाटून नम्बर 01 सुकालू मड़काम पिता सोमडू उर्फ कूटा मड़काम उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी बीजापुर ने प्रभारी पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गोवर्धन राम ठाकुर, दिनेश सिंह चंदेल कमाडेण्ट 230 वीं वाहिनी सीआरपीएफ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा राम कुमार बर्मन बलराम उप कमाडेण्ट 230 वीं वाहिनी सीआरपीएफ, अविनाश कुमार सिंह सहायक सेनानी 230 वीं वाहिनी सीआरपीएफ, आशा रानी अनुविभागीय अधिकारी बारसूर एवं कमलजीत पाटले उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आप्स जिला दन्तेवाड़ा के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण कराने में (आसूचना शाखा) 230 वीं वाहिनी सीआरपीएफ का विशेष योगदान रहा।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply