अंबिकापुर,@ओएलएक्स एप्प पर विज्ञापन देकर ठगी करने वाला आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,11 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। ओएलएक्स एप पर विज्ञापन देकर ठकी करने के मामले में गांधीनगर पुलिस ने एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 66 सी, 66 डी के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को जेल दाखिल कर दिया है।
प्रार्थी राम विश्वकर्मा साकिन महुआपारा गांधीनगर द्वारा लिखीत आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी द्वारा ओएलएक्स ऐप पर कार बिक्री का विज्ञापन देखकर कार के विके्रता से मोबाइल पर संपर्क किया जो उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा अलग अलग किस्तों में कुल 31700 रूपये ठगी कर लिया गया हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर सदर धारा 420, 66 सी, 66 डी आईटी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन मे साईबर ठगी के मामलो में त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गये थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में निरीक्षक अलरिक लकड़ा, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र नाथ दुबे द्वारा एक विशेष टीम गठित कर आरोपियो की पाासाजी की जा रही थी। दौरान विवेचना साईबर सेल से आवश्यक तकनिकी जानकारी प्राप्त कर विशेष टीम दिल्ली भेजी गई थी, पुलिस टीम द्वारा मामले के संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम अर्जुन गिरी साकिन नई दिल्ली का होना बताया अग्रिम पूछताछ मे आरोपी द्वारा ओएलएक्स ऐप के माध्यम से 31700 रुपय का ठगी कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के कजे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल व सीम जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध सबुत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा जाता है। सम्पूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक अलरिक लकड़ा, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र नाथ दुबे, उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह, सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह, प्रधान आरक्षक आर सुधीर सिंह, मनोज मालवीय, विजय रवि आर कुन्दन सिंह, अनिल पैकरा, लालदेव साय, विकास मिश्रा, सुयश पैकरा, अंशुल शर्मा,अरविंद उपाध्याय, अमृत सिंह , प्रविंद्र सिंह,शामिल रहे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply