कोलकाता@पार्थ चटर्जी की सरस्वती पूजा में हिस्सा लेने की अर्जी खारिज

Share


कोलकाता ,25 जनवरी 2023 (ए)। पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की गुरुवार को सरस्वती पूजा के अवसर पर विद्या की देवी की पूजा करने की इच्छा ठुकरा दी गई है। तृणमूल कांग्रेस के पूर्व महासचिव चटर्जी वर्तमान में करोड़ों रुपये के शिक्षक भर्ती घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए प्रेसीडेंसी केंद्रीय सुधार गृह में न्यायिक हिरासत में हैं। उन्होंने जेल प्रशासन से अपील की थी कि उन्हें जेल परिसर में आयोजित सरस्वती करने की अनुमति दी जाए। हालांकि, राज्य सुधार सेवा विभाग के सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा कारणों से उनकी इच्छा ठुकरा दी गई है।
पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (डब्ल्यूबीबीएसई) के पूर्व कल्याणमय गंगोपाध्याय और पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (डब्ल्यूबीएसएससी) के पूर्व अध्यक्ष सुबिरेश भट्टाचार्य, जो समान आरोपों के तहत एक ही सुधार गृह में रखे गए हैं, उनकी इसी तरह की दलीलों को भी खारिज कर दिया गया है।
तृणमूल कांग्रेस के विधायक और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीपीई) के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य को भी शुभ अवसर पर पूजा करने से मना कर दिया गया है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply