कुसमी,@आवेदन ज्ञापन दे-दे कर थक चुकी है कुसमी शहर की जनता,मात्र एक सड़क के निर्माण के कार्य को लेकर

Share

  • उपेश सिन्हा-
    कुसमी, 12 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। नगर पंचायत कुसमी के मुख्यमार्ग में रहने वाली जनता मुख्य सड़क के निर्माण पूर्ण न होने से परेशान हो चुकी है कई बार सड़क निर्माण को लेकर आवेदन ज्ञापन अधिकारियों को दिया गया है और आज गुरुवार को भी दिया गया है,लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं उनके ठेकेदारों जनता का दर्द समझने को तैयार ही नही,बस आधा अधूरा कुसमी शहर की सड़क का निर्माण हुआ है जहाँ सड़क नही बनी हुई है वहाँ पर धुल और गड्ढे की समस्या बनी हुई है,कुसमी राजपुर मार्ग के निर्माण के लिये टेंडर प्रक्रिया का बहुत समय बीत गया और जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक जून माह के बाद समय खत्म भी हो जायेगा, लेकिन ठेकेदार कुसमी शहर में निर्माण कार्य बंद रखा है , लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ ठेकेदार को जनता की बैचनी दिखाई ही नही दे रही है,भोली भाली जनता सिर्फ आशु बहाने पर मजबुर है क्योंकि कुसमी शहर का सड़क का निर्माण आधा अधुरा हुआ है शहर के अंदर कितने गढ्ढे हो चुके है जिससे काफी मात्रा में लोगो के दुकान और घर मे धुल जा रहा है दुकान का समान खराब होने लगता है दुकानदार बिना गुनाह के रोने पर मजबुर हो रहा है,जनता की समस्या देख कर लगता है कि अगर लोक निर्माण विभाग में कोई ज्ञानी अधिकारी व्यक्ति होता तो शायद ठेकेदार अपनी मन मानी नही कर पाता,क्योकि ज्ञानी अधिकारी इस विषय मे वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर कुसमी से राजपुर के बीच पड़ने वाले ज्यादा जनता की आबादी वाले जगहों की सड़क पर छोटे छोटे अलग से टेंडर जारी कर ठेकेदार को काम कम अवधि में दिया जाता तो जनता को धुल से परेशानी नही उठानी पड़ती, और न ही ऐसे ठेकेदार की मनमानी चलती जिससे जनता को परेशानी उठानी पड़े, लेकिन इतना बड़ा विभाग में जनता के हितों का ख्याल क्यु नही किया जाता जबकि पढ़े लिख लोग ही विभाग में काम करते है और ऐसा सुनने को मिलता है कि शासन प्रशासन की योजना व कार्य जनता के हित को देखकर ही किया जाता है जिले के लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी से फोन में चर्चा करने पर वह यह बोल के निकल जाते है पत्रकारों के सामने की हमसे बड़ा अधिकारी जवाब देंगे,हम कुछ नही बोल सकते लेकिन ऐसे अधिकारियों पर शासन प्रशासन को नकेल भी कस के रखना चाहिये क्योंकि हर माह का तनख्वाह आप उन्हें समय पर बड़े आसानी से दे रहे, लेकिन आपकी जनता का दुःख यह बड़े आसानी से देख लेते है , अगर शासन प्रशासन में बैठे बड़े बड़े अधिकारीयो एवं जनप्रतिनिधियों जनता के प्रति दया नही रखेगे तो कैसे चलेगा यह संसार,क्या होगा मानव समाज का यह सोचने वाली बात है ,ऐसे मुद्दे पर राजनीति दलों को भी ध्यान देना चाहिये कैसे जनता की समस्या को जल्द खत्म किया जाये चाहे साा के लोग हो या फिर विपक्ष सबको जनता के हित मे सोचनी चाहिये,इस सड़क के न बनने से कुसमी क्षेत्र के अन्य विभाग के बड़े अधिकारी या फिर जनप्रतिनिधि पत्रकार सबके सामने जनता अपना दुःख व्यक्त करते रहती लेकिन सिर्फ इस सड़क निर्माण का टेंडर लिये ठेकेदार के काम न करने से सबको जनता का दुःख दर्द सुनना पड़ता है,इस सड़क को लेकर कई बार खबरे भी प्रकाशित हो चुकी है लेकिन सड़क पुरी नही बनी,इस सड़क निर्माण के ठेकेदार आखिर क्यु शांत है यह लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और ठेकेदार ही जान सकते है, बहरहाल जनता की सड़क निर्माण की समस्या का निराकरण जल्द से जल्द हो सके जनता का धुल और खराब सड़क की वजह से जान माल का नुकसान न हो यह जिम्मेदार लोग को समझना चाहिये।

Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply