अंबिकापुर@राजीव मितान के तहत अग्रसेन वार्ड में हुए विविध आयोजन

Share


अंबिकापुर , जनवरी 2023 (घटती-घटना)। राजीव मितान क्लब अग्रसेन वार्ड में नगर निगम के सभापति अजय अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य व पूर्व पार्षद पपीन्दर ङ्क्षसह की अध्यक्षता में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें वार्डवासियों एवं बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों नेसभी को शुभकामनाएं दी एवं विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर आमिर, मोनू, विलास, समसुद्दीन, रिंकू, छोटू, सोनू हुसैन, सैफ अंसारी, मेराज, बिट्टू, बुल्ली, फरहान, आशिफ, अदनान, अल्हान, आतिफ, समीर, अफसार, जानू सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply